2025 Maruti Suzuki Dzire को पिछले 4 महीनों से भारतीय बाजार में बेचा जा रहा है, लेकिन यह अभी तक केवल प्राइवेट बायर्स के लिए उपलब्ध थी। ग्राहक इसे पेट्रोल और सीएनजी दोनों फ्यूल ऑप्शन में खरीद सकेंगे। आइए जानते हैं कि 2025 Maruti Dzire Tour S में क्या कुछ ऑफर किया गया है।
2025 Maruti Suzuki Dzire Tour S की कीमत
2025 मारुति डिजायर टूर एस को ग्राहक रेगुलर पेट्रोल वेरिएंट में मात्र 6.79 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर खरीद सकेंगे। वहीं, इसका सीएनजी वेरिएंट आपको 7.74 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत में मिलेगा। टूर एस को केवल आर्कटिक व्हाइट कलर ऑप्शन में ही खरीदा जा सकेगा।
2025 Maruti Suzuki Dzire का डिजाइन
लुक की बात करें, तो टूर एस पूरी तरह से बेस LXi ट्रिम पर आधारित है। फ्रंट प्रोफाइल की बात करें, तो इसके सेंटर में SUZUKI लोगो के साथ सिग्नेचर ग्रिल और फ्रंट एंड पर हैलोजन हेडलैंप दिए गए हैं। अन्य डिजाइन हाइलाइट्स की बात करें, तो इसे बॉडी-कलर शार्क फिन एंटीना, 14-इंच स्टील व्हील्स, LED टेललैंप और ब्रेक लाइट के साथ ब्लैक ORVMs व डोर हैंडल दिए गए हैं।
2025 Maruti Suzuki Dzire के फीचर्स
इंटीरियर की बात करें, तो डिजायर टूर एस को डुअल टोन ब्लैक और बेज केबिन थीम के साथ फिजिकल कंट्रोल वाली मैनुअल एसी, दो कप होल्डर्स, मैनुअल गियर शिफ्टर, चारों पावर विंडो, कीलेस एंट्री, आगे की सीटों के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल होल्ड असिस्ट, 6 एयरबैग और रिवर्स पार्किंग सेंसर दिए गए हैं।
2025 Maruti Suzuki Dzire का इंजन और माइलेज
नई डिजायर टूर एस को भी पेट्रोल और सीएनजी फ्यूल ऑप्शन में खरीदा सकता है। इसका 1.2 लीटर इंजन पेट्रोल ऑप्शन में 82PS की शक्ति और 112Nm का टॉर्क, जबकि फैक्टरी-फिटेड CNG किट 70PS की पावर और 102Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है। इसे एकमात्र 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा। पेट्रोल और CNG वर्जन का क्लेम्ड माइलेज क्रमशः 24.79kmpl और 33.73 kmkg है।
Upcoming Cars April 2025: अप्रैल महीने में लॉन्च होने वाली है 5 कारें, जाने फीचर्स और कीमत