Realme P3 5G फोन लॉन्च के लिए तैयार, मिलेंगे दमदार फीचर्स, जाने कीमत

Sarkari Fayda
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Realme P3 5G: Realme स्मार्टफोन कंपनी ने अपनी P सीरीज में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। 19 मार्च, 2025 को नया स्मार्टफोन रियलमी P3 5G को पेश किया जाएगा। हालांकि, फोन के लॉन्चिंग से पहले ही कई फीचर्स लीक हो गए है। इसके अलावा, हैंडसेट में मिलने वाले AI फीचर्स को भी जोड़ा गया है।

Realme P3 5G Overview

FeatureDetails
Launch Date19th March, 2025
ProcessorSnapdragon 6 Gen 4
RAM8GB (upgradable to 12GB)
Storage256GB
Display120Hz AMOLED Display, 2000 nits peak brightness, 92% screen-to-body ratio
Battery6000mAh
Camera50MP (Primary Camera)
AI FeaturesAI Motion Control, AI Ultra Touch Control
Gaming90fps support, GT Boost Feature, Smooth performance in BGMI
ConnectivityAntenna Array Matrix 2.0
Colors AvailableSpace Silver, Nebula Pink, Comet Grey
Expected Price₹16,999

Realme P3 5G Processor

रियलमी अपना भारत में Realme P3 5G फोन को पेश करने वाली है, इस फोन में प्रोसेसर Snapdragon 6 Gen 4 से लैस है। इस फोन में आपको 8GB रैम और 90fps सपोर्ट मिलता है। यह फोन में BGMI जैसे हैवी गेम्स स्मूथली को चला सकते है।

इस फोन में आपको GT बूस्ट फीचर भी देखने को मिलने वाला है। इसमे आपको AI मोशन कंट्रोल और AI अल्ट्रा टच कंट्रोल जैसी सुविधाओं भी मिलेगी। फोन में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए Antenna Array Matrix 2.0 भी देखने को मिलेगा।

Realme P3 5G Display and Battery

रियलमी P3 5G स्मार्टफोन में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट वाले AMOLED डिस्प्ले मिलेगी। स्क्रीन पीक ब्राइटनेस 2000 निट्स है और स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 92 प्रतिशत है। फोन में आपको 6000mAh की दमदार बैटरी मिलती है, फोटो के लिए आपको 50MP का कैमरा मिलता है। इस फोन में आपको 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलने वाला है।

Realme P3 5G Price

रियलमी P3 5G फोन का डिजाइन काफी आकर्षक होने वाला है। इस हैंडसेट को Space Silver, Nebula Pink और Comet Grey कलर में आने वाला है। इस फोन की कीमत 16,999 रुपये के आस पास होने वाली है।

यह भी पढ़े – BSNL New Recharge Plan 2025: बीएसएनएल ने बिना इंटरनेट वाले सस्ते प्लान किए लॉन्च, मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS ☞

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *