Suzlon Share Price Today: सुजलॉन एनर्जी के शेयर में उतार चढ़ाव देखी गई है. कही शेयर के एक्स्पर्ट ने शेयर में तेजी आने के संकेत दिये है. गुरुवार को सुजलॉन एनर्जी के शेयर की कीमत 54.74 रुपया पर बंद हुई है. सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड कंपनी है. यह कंपनी अक्षय ऊर्जा, विशेष रूप से पवन ऊर्जा पर काम करती है. यह कंपनी बिजली भी उत्पादन करती है. आज हम आपको इस लेख में सुजलॉन के शेयर के बारे में जानकारी देने वाले है. क्या आपको शेयर खरीदना चाहिए, या फिर नही, शेयर का नया टारगेट प्राइस क्या है, सुजलॉन के शेयर (Suzlon Share Price Today) को लेकर एक्सपर्ट क्या कहते है. इन्ह सभी के बारे में आज हम आपको इस लेख में बताने वाले है. यह लेख आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है.
सुजलॉन एनर्जी क्या है ?
सुजलॉन एनर्जी एक लिमिटेड कंपनी है. यह कंपनी ऊर्जा क्षेत्र में काम करती है. इसके साथ ही कंपनी बिजली का भी उत्पादन करती है. इस कंपनी की शुरुआत 1995 में हुई थी, इस कंपनी को तुलसी तांती ने शुरू किया था. आज यह कंपनी 17 देखों में सफल काम कर रही है. सुजलॉन एनर्जी कंपनी का मार्केट कैप 891.45 बिलियन रुपया का है. सुजलॉन एनर्जी के शेयर ने भी निवेशको को माला माल किया हैं. कंपनी के शेयर ने पिछले एक साल में निवेशको को 16 % का नुकसान को दिया है। जिससे निवेशको को खाफी नुकसान हुआ है।
Suzlon Share Price Today

सुजलॉन एनर्जी का शेयर 12 मार्च 2025 यानी गुरुवार को 54.74 रुपया पर बंद हुआ है. सुजलॉन के शेयर ने पिछले 5 दिनों में 1.71% का निवेशकों को नुकसान दिया है. जिससे निवेशक बहुत दुखी है. वही इस शेयर ने निवेशको को पिछले 6 महीने में 35.37 प्रतिशत का नुकसान दिया है. यह ऊर्जा क्षेत्र का सबसे अच्छा शेयर है, यह शेयर निवेशको का पसंदीदा शेयर है. वही सुजलॉन का शेयर सितंबर में 86 रुपया तक पहुँच गया था. कही शेयर में गिरावट के बाद यह शेयर 54 रुपया पर कारोबार कर रहा था. लेकिन अब शेयर में एक दम से उछाल देखने को मिली है.
Suzlon Share Price Today: सुजलॉन एनर्जी शेयर का टारगेट प्राइस
सुजलॉन एनर्जी कंपनी का शेयर सितंबर 2024 में 86 रुपया के आस पास ट्रेंड कर रहा था. जिसके बाद कंपनी के शेयर में भारी गिरावट देखने को मिली थी. लेकिन अब सुजलॉन के शेयर ने उछाल मरना शुरू कर दिया है. अब शेयर मार्केट के एक्सपर्ट ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने शेयर का नया टारगेट प्राइस को बताया है. ब्रोकरेज फर्म ने शेयर को 71 रुपया की कीमत का टारगेट प्राइस बताया है.
शेयर मार्केट के एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी ने सुजलॉन एनर्जी के शेयर (Suzlon Share Price Today) में निवेश करने की राय दी है. इन्होंने बताया है कि यह शेयर 9 महीने से लेकर 12 महीने तक 82 रुपया के टारगेट तक पहुँच जायेगा. लेकिन अभी यह शेयर 54 रुपया के प्राइस पर कारोबार कर रहा है. शेयर में उछाल देखने को मिल रही है.
Disclaimer: शेयर मार्केट में निवेश करना जोखिम का खतरा है. अगर आप शेयर बाजार में निवेश करना चाहते है. तो आप अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह अवश्य लें. sarkarifayda.in किसी भी तरह की वित्तीय नुकसान का जिम्मेदार नही हैं.